वर्तमान परिवेश में बढ़ गया है डिजिटल तकनीक का महत्व

रिपोर्ट आकाश मिश्रा जौनपुर

सिकरारा(जौनपुर)
गोविंदवल्लभपन्त पीजी कालेज प्रतापगंज में गुरुवार को द्वितीय चरण में छात्र-छात्राओं  को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राष्ट्रपति से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षक लल्लन उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में डिजिटल तकनीक का महत्व बढ़ गया है। मुख्यमंत्री योगीजी छात्रों को स्मार्ट बनाने के साथ  प्रगतिशील और तकनीकी ज्ञान में दक्ष कराने के लिए संकल्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवागत प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार पाण्डेय  ने कहा कि तकनीकी ज्ञान का संयमपूर्वक  सकारात्मक उपयोग करने से ज्ञान-विज्ञान में बढ़ोत्तरी के साथ  भविष्य संवर जाएगा,यह दुधारी तलवार के समान है इसके दुरुपयोग से जीवन संकट में पड़ने के साथ अंधकारमय भविष्य का खतरा बना रहेगा। इस मौके पर पूर्व विशिष्ट अतिथि मां शारदा बालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शरद सिंह, पूर्व प्राचार्य डा विजय कुमार उपाध्याय, डा हरशू पाठक, डा लक्ष्मी गुप्ता ने छात्रों को सम्बोधित की। नोडल अधिकारी डा महेंद्र कुमार की देखरेख में कुल 316 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया,कार्यक्रम का संचालन डॉ गौतमआनन्द सिंह ने किया,इस मौके पर डॉ प्रमोद कुमार,सुभाष वर्मा अभिषेक सिंह,रितेश उपाध्याय,राजेश बरनवाल,अरुणउपाध्याय,विनय त्रिपाठी,राजकुमार मौर्य,पीयूष तिवारी,समीरदूबे शकील अहमद सहित शिक्षक व कर्मी सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *