आईपीओ से पहले फ्लिपकार्ट ने नेतृत्व में किया परिवर्तन, हेमंत बद्री का हुआ प्रवेश

बेंगलुरु । अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने लीडरशिप में बदलाव किया है। कंपनी ने यूनिलीवर के पूर्व ग्लोबल एग्जीक्यूटिव हेमंत बद्री को सप्लाई चेन ऑपरेशंस के लिए सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट दो अन्य सीनियर एग्जीक्यूटिव्स की भूमिकाओं में बदलाव और विस्तार कर रही है। बद्री यूनिलीवर में वर्ल्डवाइड प्लानिंग, कस्टमर सर्विस व यूरोप ऑपरेशनल प्लानिंग के वाइस प्रेसिडेंट थे। उनकी नियुक्ति की घोषणा फ्लिपकार्ट के गुप सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल के जरिए की। फ्लिपकार्ट में लीडरशिप में हुए बदलाव 1 मार्च 2021 से प्रभावी होंगे। कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अमितेश झा की भूमिका में बदलाव का भी ऐलान किया है। अमितेश पहले फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, जीव्स और कंपनी के कुछ अन्य बिजनेस की सप्लाई चेन को हेड करते थे। ईमेल में कृष्णमूर्ति ने लिखा है कि अब अमितेश कैटेगरी डिजाइन ऑपरेशंस (सीडीओ) और एम3 (मार्केटिंग, मर्चेंडाइज व मोनेटाइजेशन) ऑर्गेनाइजेशन में नई भूमिका निभाएंगे, जिसमें वह कंज्यूमेबल्स, सॉफ्टलाइन्स और कस्टमर व मार्केटिंग चार्टर्स की देखरेख करेंगे।
वहीं फिनटेक व पेमेंट्स ग्रुप को हेड करने वाले रंजीत बोयानापल्ली अब कस्टमर एक्सपीरियंस, मार्केटप्लेस और सेंट्रल लिक्विडेशन टीम (सीएलटी) का अतिरिक्त चार्टर भी संभालेंगे। कृष्णमूर्ति के ईमेल में रिपोर्टिंग स्ट्रक्चर के उन बदलावों का भी जिक्र है, जो टॉप मैनेजमेंट में बदलावों के चलते होंगे। कहा गया है कि अमितेश झा अगले कुछ महीनों तक बद्री को डायरेक्टली मैनेज और मेंटोर करेंगे। फ्लिपकार्ट के टॉप मैनेजमेंट में यह बदलाव उस वक्त हुआ है, जब कंपनी अपने आईपीओ इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग को लाने की तैयारी कर रही है। फ्लिपकार्ट का आईपीओ इस साल के आखिर तक आने का अनुमान है और इसकी वैल्युएशन 40 अरब डॉलर रह सकती है। इससे पहले फ्लिपकार्ट ने अपने निदेशक मंडल में दिसंबर 2020 में बदलाव किया था। कंपनी ने बोर्ड में सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति समेत 4 नए चेहरों को शामिल किया था। फ्लिपकार्ट बोर्ड के बाकी नए सदस्यों में एचडीएफसी सीईओ केकी मिस्त्री, वॉलमार्ट के ग्लोबल चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर सुरेश कुमार और वॉलमार्ट में इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी व डेवलपमेंट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट लिख हॉपक्सि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *