अहमदाबाद| दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने अब देश के अन्य राज्यों पर पकड़ मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है| गुजरात विधानसभा के इस साल के अंत में चुनाव होनेवाले हैं, जिसे लेकर आप ने कमर कस ली है| आप ने पार्टी के दो दिग्गज नेताओं को गुजरात की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है| आप ने प्रो. संदीप पाठक को गुजरात का पार्टी प्रभारी बनाया है, जबकि सह प्रभारी गुलाबसिंह यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है| आप ने इसकी अधिकृत घोषणा भी कर दी है| आप ने देश के 9 राज्यों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कवायद तेज कर दी है और इन राज्यों में लोगों को अलग अलग जिम्मेदारी सौंप दी है| आप अब असम से तेलंगाणा तक चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है| गुजरात की जिम्मेदारी संदीप पाठक को सौंपी गई है, जिन्हें आप पंजाब से राज्यसभा भेज रही है| पंजाब विधानसभा के चुनाव में आप ने शानदार जीत दर्ज कर सरकार बना ली है और इस जीत का श्रेय प्रो. संदीप पाठक को दिया जा रहा है| संदीप पाठक आईआईटी-दिल्ली में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में जाने जाते हैं| अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए संदीप पाठक आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे| संदीप पाठक ने 2011 में केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (यूके) में पीएचडी की थी, जिसके बाद कई सालों तक वह पर्दे के पीछे रहकर काम करते रहे| संदीप पाठक ने पंजाब में आप के संगठन को मजबूत किया| राज्य में वास्तिवक और वैज्ञानिक सर्वेक्षण, उम्मीदवारों के चयन समेत पंजाब में पार्टी की शानदार जीत की पूरी रणनीति में संदीप पाठक की बड़ी भूमिका बताई जा रही है| अब देखना होगा कि आप के गुजरात प्रभारी संदीप पाठक गुजरात विधानसभा के चुनाव पार्टी को कितनी सफलता दिला पाते हैं| आप ने गुजरात के अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, असम तेलंगाना और केरल समेत 9 राज्यों विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं|