पी पी सवानी ग्रुप के आंगन से 300 अनाथ बेटियों की उठेगी डोली

पिता विहीन बेटियों की शादी सवानी परिवार करेगा 300 बेटियों की भव्य शादी, सवानी परिवार के दो बेटों की भी होगी शादी

हर साल की तरह इस बार भी पीपी सवानी ग्रुप की ओर से 24 व 25 दिसंबर को 300 बेटियों की शादी कराई जाएगी, जिसने पिता विहीन बेटियों के भव्य विवाह समारोह की शुरुआत की है। दिकरी जगत जननी के नाम से आयोजित इस भव्य विवाह समारोह में मुख्यमंत्री, कैबिनेट और राज्य मंत्रियों समेत कई राजनीतिक गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर स्वैच्छिक अंगदान का संकल्प लेकर एक लाख से अधिक लोग दर्ज कराएंगे अनोखा कीर्तिमान । साथ ही अनाथ, विकलांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर 1000 जरूरतमंद छात्रों के लिए “विद्यार्थी दत्तक योजना” प्रारंभ की जायेगी।

पी.पी.सवानी ग्रुप ‌2012 से करा रहा है सामुहिक विवाह
2012 में शुरू हुई इस पवित्र विवाह यात्रा में विवाह पांच फेरों का, संबंध युगोयुग के, भावनाओं का रोपण, एक बेटी की संवेदना, दिकरी दिलनो दिवो , पारेवड़ी, लडकड़ी, पानेतर, महीयरनी चुंदड़ी और अब ‘बेटी जगत जननी’ शामिल होंगी। इनमें से किसी भी नाम का परिचय देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सभी जानते हैं कि ये सभी खिताब पीपी सवानी द्वारा पिताविहीन बेटियों के सामूहिक विवाह से संबंधित हैं। और इस तरह पीपी सवानी के महेश सवानी उन हजारों बेटियों के पालक पिता बन गए हैं जो अब तक अपने पिता की छत्रछाया खो चुके हैं।

अब तक लगभग 4572 बेटियों की शादी हो चुकी है
पीपी सवानी परिवार द्वारा अब तक करीब 4572 बेटियों की शादी की जा चुकी है। पिछले एक दशक से बिना रुके जल रहे इस सेवायज्ञ से कई लोग प्रेरित हुए हैं और ऐसे कई विवाह समारोह पूरे गुजरात और अन्य राज्यों में भी आयोजित किए जा रहे हैं। हर वर्ष की भांति पिता विहीन बेटियों के भव्य विवाह समारोह की शुरुआत करने वाला पीपी सवानी ग्रुप अगले 24 व 25 दिसंबर शनिवार-रविवार को शाम 5 बजे पीपी सवानी चैतन्य विद्यासंकुल, अब्राम में 300 बेटियों का विवाह कराएगा। दोनों दिन 150-150 शादियां होंगी

सवानी परिवार के दो बेटों की शादी होगी
इसी सामुहिक शादी समारोह में 25 दिसंबर को सवानी परिवार के दोनों बेटों स्नेह राजूभाई सवानी और मोनार्क रमेशभाई सवानी की भी शादी होगी। इस वर्ष सेवा के इस नेक कार्य में सहभागी के रूप में पीपी सवानी परिवार को जाह्नवी लैबग्रोन ग्रुप के लखानी परिवार भी जुडा है।

1000 विद्यार्थियों के लिए “विद्यार्थी दत्तक योजना” प्रारंभ की जायेगी
​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​पीपी सवानी परिवार लेने जा रहा है एक नया क्रांतिकारी कदम। इस बारे में जानकारी देते हुए पी.पी. सवानी परिवार के रमेश और राजू सवानी ने कहा कि सीएफई-कोटा के साथ मिलकर अनाथ, विकलांग या आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के 1000 बच्चों को गोद लेकर मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए जैसी उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी। कार्यक्रम की शुरूआत विवाह समारोह के दौरान की जाएगी। एक साथ इतने बच्चों को गोद लेकर तैयारी करना भी एक ऐतिहासिक कदम है।

विधवा बहनों को अब मिलेगा 7500 का मुआवजा
सेवा संगठन पीपी सवानी की विवाहित बेटी और दामाद द्वारा शुरू किया गया एक समूह है। जिसमें अब कई लोग जुड़ चुके हैं और कोई भी मिस्ड कॉल करके जुड़ सकता है। सेवा संस्था में सदस्य की मृत्यु होने पर विधवा बेन को प्रतिमाह 5000 रुपये पेंशन दी जाती थी जिसे बढ़ाकर अब पेंशन अब 7500 रुपये होगी। सेवा संस्था अपने सदस्य एवं परिवार के लिए विधवा सहायता, चिकित्सा सहायता, शिक्षा सहायता, पुत्री विवाह, बीमा, ऋण जैसे अनेक कार्य प्रदान करती है।

धर्म के अनुसार होगी शादी की रस्में : विकलांग बेटी की भी शादी
मंडप में विवाह करने वाली इन कन्याओं के चयन के लिए लंबी कवायद की गई है और कुछ नियमों के अनुसार चयन किया गया है। पीपी सवानी ग्रुप द्वारा आयोजित सामूहिक शादियों में हर धर्म की लड़कियां शामिल होती हैं और अपने धर्म के रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करती हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हर धर्म के अनुसार होंगे। इस समारोह में एक दिव्यांग (बहरी और गूंगी) बेटी भी राजगद्दी पर कदम रखेगी। शादी समारोह में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश भर से बेटियां शामिल होती हैं, यह अवसर अनेकता में एकता की संस्कृति को उजागर कर रहा है।

11 बेटियों की शादी जिवानी परिवार करेगा
महेशभाई सवानी के सेवा कार्य की सुगंध चारों ओर फैल रही है, जिससे कई लोग प्रेरित हो रहे हैं और सेवा यज्ञ में शामिल हो रहे हैं। 300 बेटियों के इस सामूहिक विवाह में गरियाधर की 11 बेटियों की सभी स्वैच्छिक जिम्मेदारी और खर्चे जालपा डायमंड के वल्लभभाई जिवानी उठाएंगे। इन सभी बेटियों की शादी भी जिवानी परिवार करेगा।

एक लाख से अधिक लोग स्वैच्छिक अंगदान करेंगे
“दिकरी जगत जननी” के नाम से आयोजित यह कार्यक्रम कई मायनों में खास होने वाला है। आज आयोजित पत्रकार वार्ता में पी. पी. सवानी ग्रुप के महेश सवानी ने कहा कि इस साल हम ऑर्गन डोनेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, डोनेट लाइफ फाउंडेशन और जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन के सहयोग से अंगदान संकल्प का अनूठा कार्यक्रम करने जा रहे हैं। जिसमें एक लाख लोग अंगदान का संकल्प लेंगे। अंगदान जागरूकता और अंगदान प्रतिज्ञा पर हम पहले ही सहमत हो चुके हैं। साथ ही परिवार के वे सदस्य जिनके परिवार से अंग दान किया गया है या अंगदान प्राप्त किया है, इस विवाह समारोह में दीप प्रज्वलित करेंगे। एक लाख लोगों का एक जगह अंगदान का संकल्प लेना एक नया कीर्तिमान बन जाएगा और यह सूरत के नाम एक और उपलब्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *