पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल और रूट का गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने निरीक्षण किया

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 मार्च से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| पीएम मोदी के अहमदाबाद में होनेवाले कार्यक्रम स्थल और रूट का गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए| 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा के मोडल स्टेट गुजरात पर सभी राजनीतिक दलों की नजर होगी| इसी वर्ष के अंत में गुजरात विधानसभा के चुनाव भी होने हैं| कोरोनाकाल के दो साल बाद पीएम मोदी पहली बार दो बड़े कार्यक्रमों में शिरकत करने गुजरात आ रहे हैं| पीएम मोदी के भव्यातिभव्य स्वागत की भाजपा तैयारी कर रही है| गुजरात दौरे के पहले दिन 11 मार्च को पीएम मोदी अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय कमलम में जाएंगे| जहां पार्टी प्रमुख समेत नेता और विधायकों के साथ बैठक करेंगे| जिसके बाद अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित सरपंच सम्मेलन में शामिल होंगे| दूसरे दिन 12 मार्च को पीएम मोदी गांधीनगर के वलाद स्थित रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में गुजरात खेल महाकुंभ 2022 का शुभारंभ कराएंगे| दूसरी ओर पीएम मोदी के रूट और उनके कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं| मोदी के आगमन से पहले गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने जीएमडीसी ग्राउंड और नवरंगपुरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम का निरीक्षण किया| जीएमडीसी ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरपंच सम्मेलन को संबोधित करेंगे| जबकि सरदार पटेल स्टेडियम में पीएम मोदी खेल महाकुंभ का शुभारंभ कराएंगे| सरदार पटेल स्टेडियम में 1 आईजी, 1 डीआईजी, 5 डीसीपी, 9 एसीपी, 35 पीआई, 157 पीएसआई, 615 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत 822 जवानों को तैनात करने का आदेश दिया गया है| अहमदाबाद के जीएमडीसी ग्राउंड में 1 आईजी, 11 डीसीपी, 15 एसीपी, 48 पीआई, 163 पीएसआई, 1615 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत कुल 1853 जवानों को तैनात किया जाएगा| इसके अलावा अहमदाबाद एयरपोर्ट पर 1 आईजी, 3 डीसीपी, 4 एसीपी, 12 पीआई, 50 पीएसआई, 800 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत कुल 870 के अलावा 1 ट्रैफिक के आईजी, 5 डीसीपी, 10 एसीपी, 29 पीआई, 60 पीएसआई, 1900 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत कुल 2005 पुलिसकर्मियों की तैनाती का आदेश दिया गया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *