बिल्किस बानो केस में दोषियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र और गुजरात सरकार से मांगा जवाब

अहमदबाद | सुप्रीम कोर्ट ने बिल्किस बानो केस में 11 दोषियों को रिहा करने पर केन्द्र और गुजरात सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है| सामाजिक कार्यकर्ता सुभाषिनी अली, रूपरेखा वर्मा और रेवती लाल इस मामले में 11 दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के देश को रद्द करने की सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी| याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बिल्किस बानो केस की जांच सीबीआई ने की थी, इसलिए गुजरात सरकार दोषियों को रिहा करने का एकतरफा फैसला नहीं कर सकती| क्रिमिनल प्रोसिजर कोड के सेक्शन के तहत 435 के अंतर्गत राज्य सरकार के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय से सलाह लेना जरूरी है| याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गोधरा दंगों के दौरान 14 लोगों की हत्या और महिलाओं के सामूहिक बलात्कार के लिए दोषी ठहराए गए 11 लोगों को सजा में छूट देने पर गुजरात सरकार और केंद्र को नोटिस जारी किया है| इससे पहले गुजरात सरकार ने कहा था कि गुजरात में 2002 के दंगों के बिलकिस बानो मामले में उम्रकैद की सजा पाने वाले सभी 11 दोषियों को 2008 में दोषी ठहराए जाने के समय गुजरात में प्रचलित माफी नीति के तहत रिहा किया गया है| गुजरात सरकार के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी 16 अगस्त को दी थी| उन्होंने मामले में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के उल्लंघन के दावों को खारिज कर दिया था| बता दें कि इस साल जून में केंद्र सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न के मद्देनजर कैदियों की रिहाई से संबंधित विशेष दिशा निर्देश राज्यों को जारी किए थे| हांलाकि इसमें बलात्कार के दोषियों के लिए समय पूर्व रिहाई की व्यवस्था नहीं थी| बिलकिस बानो सामूहिक बलात्कार और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले के दोषी सभी 11 लोगों को गुजरात की भाजपा सरकार ने माफी नीति के तहत सजा माफी दे दी थी, जिसके बाद 15 अगस्त को उन्हें गोधरा उप-कारागार से रिहा कर दिया गया| गौरतलब है मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने 21 जनवरी, 2008 को इन 11 लोगों को रेप और बिलकिस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के आरोप में उम्र कैद की सजा सुनाई थी| विशेष सीबीआई अदालत का फैसला मुंबई उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था| बिलकिस बानो के साथ जब सामूहिक बलात्कार किया गया था, उस वक्त वह 21 वर्ष की थी और उसे पांच महीने का गर्भ था| मारे गए लोगों में उनकी तीन साल की बेटी भी शामिल थी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *