सुरतधाम बन गया दूसरा खाटूधाम

सूरत, श्याम भक्तों का हुजूम, जय श्री श्याम के जयकारे, भक्तों से खचाखच भरा हुआ पंडाल, ज्योत के लिए लम्बी-लम्बी कतारें….. कुछ ऐसा ही नज़ारा था वीआईपी रोड स्थित द्वारकापुरी का | मौका था “श्याम शरण में आज रे…” के भव्य आयोजन का | विशाल भजन संध्या में रविवार को भक्तों की भरी भीड़ द्वारकापुरी में उमड़ी | शनिवार सुबह से चल रही भजन संध्या में रविवार को देखभर के अनेकों सुप्रसिद्ध कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी | रविवार को शाम को सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार कन्हैया मित्तल की प्रस्तुति पर पूरा पंडाल झूम उठा | ज्योत के लिए लम्बी-लम्बी कतारें देर रात तक लगी रही | लगातार 36 घंटे से अधिक चले आयोजन में पुरे समय पंडाल भरा रहा | भक्तों ने पुरे भाव से बाबा को रिझाया | आयोजकों द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गयी थी | आयोजन में सूरत के अलावा देश भर से सैकड़ों श्याम भक्त सूरत आये | आयोजन में देर रात तक भक्तों ने फूलों की होली भी खेली |
आयोजन का समापन देर रात्रि को महाआरती से हुआ | दो दिवसीय आयोजन में देश भर के 51 से जायद गायक कलाकारों ने प्रस्तुति दी | इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य दरबार जयपुर के कलाकारों द्वारा वृन्दावन के प्रेम मंदिर की थीम पर सजाया गया | आयोजन में खाटूधाम एवं सालासर से भी पुजारी परिवार के सदस्य उपस्थित रहें | सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गयी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *