अहमदाबाद | मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्यवाही के बावजूद इसके पकड़े जाने का सिलसिला थम नहीं रहा| पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बावजूद सीमा पार से ड्रग्स इत्यादि कैसे गुजरात में कैसे पहुंच जाते हैं, यह बड़ा सवाल है| आज सूरत के कामरेज में पुलिस रेड कर 701 किलो गांजा जब्त किया है| जबकि कच्छ में चरस के दो लावारीस पैकेज बरामद किए गए हैं| सूरत एसओजी को सूचना मिली थी कि मुंबई की ओर जानेवाला एक ट्रक होटल महादेव के पार्किंग में खड़ा है और इसमें गांजा लदा हुआ है| सूचना के आधार पर सूरत एसओजी ने सूरत जिले के कामरेज के उभेर गांव के निकट होटल महादेव के पार्किंग में खड़े ट्रक की तलाशी ली| जिसमें से 701 किलो गांजा बरामद हुआ| गांजे की कीमत रु. 70 लाख बताई जाती है| हांलाकि मौका पाते ही ट्रक का चालक वहां से भाग निकला| दूसरी ओर नेवी इंटेलिजंस और पश्चिम कच्छ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में समुद्र किनारे से चरस के दो लावारीस पैकेट बरामद हुए हैं| फिर एक बार चरस पकड़े जाने से सुरक्षा एजंसियां सतर्क हो गई हैं| पुलिस ने रु. 35 लाख कीमत की चरस जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू की है| बता दें कि कच्छ के तटीय इलाके से अब तक 4500 से ज्यादा चरस के पैकेट पकड़े जा चुके हैं|