पर्वत पाटिया सूरत:- सुरत में पर्वत पाटिया स्थित श्रीमती एम.पी.लिलियावाला विद्याभवन स्कूल में 26 जनवरी को उत्साह से 73 वा गणतंत्र मनाया गया, गणतंत्र समारोह मे मेहमान के तौर पर माझी कॉरपोरेटर श्री डॉ.रविंद्र पाटील और उनकी पत्नी श्रीमती डॉ.मंगलाबहन पाटिल, ट्रस्टि श्रीमती ममताबहन लिलियावाला,स्कूल के गुजराती,मराठी,हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी आचार्य शिक्षकगण और स्कूल के कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्र और छात्राए और आई.एफ.आई के उंडर ट्रेनीँग ऑफिसर उपस्थित रहे थे, जिसमें कक्षा 11 एवं 12 में अभ्यास करते हुए छात्र और छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर वातावरण को गौरवशाली और यशस्वी बनाया था ।