सूरत। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन आज दिनांक 21/05/2022 से 28/05/2022 तक एसयुवी इंटरनेशनल स्कूल वलथाण सूरत में हो रहा है। करीब 200 से ज्यादा बहनें (उम्र 15 वर्ष से उम्र 32 वर्ष) प्रशिक्षण ले रही है। आज के उद्घाटन सत्र में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जी जैन का सफल मार्ग दर्शन रहा।
सूरत पधारे विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जी जैन ने कहा की उन्होने शनिवार को हिम्मतनगर में दुर्गावाहीनी शौर्य प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया था। आज रविवार को सूरत में और कल सोमवार को भावनगर में दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे। वीआईपी रोड रूंगटा शोपर्स में औपचारिक मुलाकात के दौरान उन्हेने वर्तमान सांप्रत परिस्थिति पर अपने विचार पेश किए। देश में आज हिन्दु समाज संगठीत हो रहा है उसके पिछे कई कारण जिम्मेदार है। देश के युवाओं में जातीवाद कम होता दिख रहा है। अयोध्या में राममंदिर के निर्माण की शुरूआत के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के नविनिकरण से लोगों में नई आशा संचार हुआ है। समग्र देश में अब सर्वसमाज की ओर से जागरूकता दिखने लगी है। रामनवमी और हनुमान जयंति के अवसर पर हुए पथराव के बाद अब हिन्दु समाज भी एकजुट होने लगा है। वर्तमान में ताजमहल , ज्ञानव्यापी मस्जिद, मथुरा में श्रीकृष्ण बिराजमान और कुतुबमिनार को लेकर लोगों को नई उम्मीद कि किरण दिखने लगी है।
इस अवसर पर हितेश जैन ( सूरत महानगर सह मंत्री) ( एडवोकेट), अनिल रूंगटा, कैलास हकीम, दिपक राजगुरू उपस्थित रहे।