संवाददाता :- भरत चौधरी

सूरत कामरेज ग्राम पंचायत के सरपंच किंजलबेन शाह स्वागत ग्राम पंचायत के वरिष्ठ लोगों तथा कामरेज के विधायक वी.डि. जालावड़िया एवं पंचायत प्रमुख अजीतभाई आहीर, भाजपा संगठन प्रमुख बलवंत भाई पटेल, बटुकभाई वाडोदरिया तथा कामरेज के सभी सोसाइटी के प्रमुख सामाजिक अग्रणी की उपस्थिति में स्वागत किया गया| इस अवसर पर किंजलबेन शाह ने सब को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे ग्राम पंचायत के विकास के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहूंगी और उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी वहां उपस्थित विधायक एवं तालुका पंचायत प्रमुख का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि इन सभी लोगों के प्रयासों की वजह से मैं आपके बीच में ग्राम पंचायत के चुनाव जीत कर सरपंच बन पाई हूं| इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री श्री नरेंद्र मोदी विचार मंच के आईटी सेल गुजरात राज्य हितेशगिरी गोस्वामी (आजाद) ने सबका आभार व्यक्त किया|