सूरत | सूरत क्राइम ब्रांच को 6 साल से फरार कुख्यात आरोपी प्रवीण रावत को पकड़ने में सफलता मिली है। प्रवीण राउत 4 हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, लूट और वसूली समेत 21 जितने मामलों में वांचित था| बिहार के अपने गांव में छिपे प्रवीण रावत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन घोस्ट लांच कर उसे दबोच लिया| सूरत पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने बताया कि सूरत पुलिस ने कुख्यात आरोपी प्रवीण रावत को पकड़ने के लिए ओपरेशन ‘घोस्ट’ शुरू किया। इस दौरान सूरत क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि कुख्यात आरोपी प्रवीण रावत बिहार में अपने गांव गोरमा गांव में छिपा है। सूचना के आधार पर सूरत क्राइम ब्रांच की टीम उसके गांव पहुंच गई। जहां आरोपी से अपनी पहचान छिपाने के लिए वहां की वेशभूषा धारण कर ली। इतना ही नहीं आरोपी का पता लगाने के लिए फल विक्रेता बनकर क्षेत्र में लारी चलाकर भी जानकारी जुटाई। सूरत पुलिस ने एक सप्ताह तक गांव की रैकी कर आरोपी के बारे में ठोस जानकारी एकत्र की। क़ुख्यात प्रवीण रावत काफी चालाक और अपने पास हमेशा हथियार रखता था| जिससे प्रवीण रावत को उसके गांव में पकड़ना आसान नहीं था| हांलाकि आंठवें दिन पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब प्रवीण रावत गांव की सीमा पर ताडी पीने निकला था| गांव से बाहर निकलते ही सूरत पुलिस ने प्रवीण रावत को दबोच लिया| पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीण बिहार में बैठकर फोन के माध्यम से अपने गिरोह को आपरेट कर रहा था। आरोपी से परेशान होकर बिल्डर और अन्य उद्योग से जुड़े पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस से उसके खिलाफ शिकायत की थी|