केपटाउन । भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने युवा खिलाड़ी दीपक चाहर की जमकर प्रशंसा की है। द्रविड के अनुसार चाहर ने अवसर मिलने पर अपने को साबित किया है। उनमें एक बेहतर ऑलराउंडर नजर आता है। टीम उनकी इस क्षमता का पूरा उपयोगी करेगी। चाहर को अंतिम एकदिवसीय में अवसर मिला था। यहां उन्होंने पहले नई गेंद से विकेट लिया और फिर कठिन हालातों में अर्धशतक लगाया। द्रविड़ ने चाहर की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ की है। साथ ही कहा कि मैं उन्हें इंडिया ए के जमाने से जानता हूं। मुझे पता है कि गेंदबाजी के साथ-साथ वह अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। द्रविड़ ने कहा, ‘उनके और शार्दुल ठाकुर जैसे लोगों का होना अच्छा है, तो जाहिर है इस तरह के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी जो निचले स्तर पर योगदान दे सकते हैं, निश्चित रूप से एक बड़ा अंतर बनाते हैं और हमें अधिक विकल्प देते हैं।ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अहमदाबाद के कप्तान बनाए गए हो, लेकिन वह पूरी तरह मैच फिट ही नहीं हैं। पीठ के दर्द के चलते वह गेंदबाजी नहीं करते। इसके अलावा उनका बल्ला भी नहीं चल रहा। ऐसे में भारत उनका विकल्प तलाश रहा है। शार्दुल ठाकुर के बाद वेंकटेश अय्यर पर भी भारत की नजरें हैं, ऐसे में दीपक चाहर का एकबार फिर खुद को साबित करना, भारत के लिए अच्छा संकेत है।