सूरत | पुलिस को कई बार चकमा देकर फरार होने में सफल रहे चीकलीगर गैंग के दो कुख्यात आरोपी आज सूरत क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए| सूरत क्राइम ब्रांच ने बारडोली के निकट चीकलीगर गैंग को घेर कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| सूरत क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ईको कार में चीकलीगर गैंग बारडोली के निकट से गुजरने वाला है| सूचना के आधार पर हरकत में आ गई और बारडोली के दस्तान रेलवे क्रॉसिंग के निकट मोर्चा संभाल लिया| ईको कार देखते ही उसे रुकवाया और 12 जितने पुलिसकर्मी लाठियां लेकर कार पर टूट पड़े| पुलिस की लाठियों की बरसात के बीच चीकलीगर गैंग के दो शख्सों ने भागने का प्रयास किया| भागने के प्रयास में आरोपियों ने पुलिस पर भी कार चढ़ाने का प्रयास किया| लेकिन पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार थी| क्राइम ब्रांच ने पहले ही रोड पर एकसाइड में कारों का काफिला और दूसरी ओर जेसीबी खड़ा कर रखा था| भागने के प्रयास में ईको कार रोड पर खड़े जेसीबी से टकरा गई| जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार चीकलीगर गैंग के दो शख्सों को दबोच लिया| चीकलीगर गैंग सूरत शहर और जिले में घरफोड चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास समेत कई मामलों में संलिप्त है| इस गैंग में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के शख्स भी शामिल हैं और आशंका है उन्होंने अपने प्रदेशों में भी ऐसी घटनाओं का अंजाम दिया होगा| चीकलीगर गैंग के सरगना राजबीर उर्फ जनरलसिंग को पुलिस 3 महीने पहले ही सूरत के डिंडोली भेस्तान से गिरफ्तार कर चुकी है| राजबीर उर्फ जनरलसिंह 26 जितने आपराधिक मामलों में संलिप्त है| सूरत शहर और जिले में उसका काफी आतंक था| इतना ही क्राइम ब्रांच की टीम पर भी हमला कर फरार हो गया था| चीकलीगर गैंग के सरगना को पकड़ने के बाद अब उसके और दो कुख्यात आरोपियों को सूरत क्राइम ब्रांच ने दबोच लिया है| चीकलीगर गैंग सूरत शहर या जिले से कार की चोरी करते थे और उसी का उपयोग कर घरफोड चोरी और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देती थी| वाहन चोरी के साथ ही हत्या के भी कई मामलों चीकलीगर गैंग संलिप्त है|