अहमदाबाद | वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को लेकर देशभर में राजनीति गरमाई है| हिन्दू पक्ष इसे शिवलिंग बता रहा है तो मुस्लिम पक्ष फव्वारा होने का दावा कर रहा है| सबके अपने अपने तर्क हैं| कई लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे ऐसी बयानबाजी भी कर रहे हैं| असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की गुजरात इकाई के नेता दानिश कुरैशी ने ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग को लेकर अश्लील टिप्पणी की है| सोशल मीडिया पर दानिश कुरैशी द्वारा अश्लील टिप्पणी किए जाने के बाद हिन्दू धर्म के लोगों ने कड़ा विरोध किया| आखिरकार साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने दानिश कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया| सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने पर एक और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है| गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर का मामला न्यायालय में विचाराधीन है और इन सबके बीच सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी की जा रही है| हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी दानिश कुरैशी ने की थी| जिसे लेकर अहमदाबाद साइबर क्राइम ने दानिश कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया| हांलाकि दानिश कुरैशी का कहना है कि उसने किसी भी धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचे ऐसी टिप्पणी नहीं की| गौरतलब है कि कुछ समय पहले धंधुका में किशन भरवाड नामक युवक की हत्या कर दी गई थी| किशन भरवाड ने अन्य धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी की थी| हांलाकि बाद में उसने माफी भी मांग ली थी| इसके बावजूद किशन भरवाड की गोली मारकर हत्या कर दी गई| ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार लोगों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न करने की अपील कर रही है| फिलहाल अहमदाबाद साइबर क्राइम दानिश कुरैशी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है|