Home गुजरात द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल का गुजरात शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम...

द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल का गुजरात शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम घोषित

8
0

द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा ने इस वर्ष मार्च 2023 में आयोजित किया था, जिसमें कुल 109 बच्चों ने आवेदन किया था और सीबीएसई द्वारा दिनांक 12-05 2023 को घोषित परिणाम में कुल 9 छात्रों ने A1 और 16 से अधिक छात्रों ने A2 स्कोर किया था। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है जिसमें 75 प्रतिशत छात्रों ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
अभय राज 95.6% के साथ पहली रैंक
हीर जिवानी 94.8 के साथ दूसरे नंबर पर हैं
मनीष कुमार ने बासनेट 91.6 के साथ तीसरी रैंक हासिल की
था

समग्र श्रेष्ठ परिणामों में विद्यालय के शिक्षकों का योगदान बहुत अधिक रहा। अतः विद्यालय के ट्रस्टी एवं प्रबंध निदेशक श्री किशनभाई मंगेकिया ने बच्चों को मिठाई और फूल देकर बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की। साथ ही विद्यालय परिसर निदेशक एवं विद्यालय प्राचार्य ने छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना की तथा बच्चों एवं अभिभावकों के स्वस्थ होने की कामना की.
Previous article25-05-2023 Suratbhumi E-paper
Next articleश्री शारदा विद्यामंदिर सिंगनपुर स्थित स्कूल का 10वीं कक्षा का शानदार परिणाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here