अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात दौरे से पहले गुजरात एटीएस ने पांच ऐसे संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनके आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका है| पकड़े गए पांच लोगों में एक महिला भी शामिल है और इन्हें गुजरात के अलग अलग शहरों से हिरासत में लिया गया है| बता दें कि पीएम मोदी कल यानी 17 जून को गुजरात आ रहे हैं और 18 जनवरी को वडोदरा में 21 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले हैं| पीएम मोदी के दौरे को लेकर गुजरात पुलिस अलर्ट है| हाल ही में आतंकी संगठन अलकायदा की धमकी के बाद गुजरात समेत देश की सुरक्षा एजंसियां सतर्क हो गई हैं और राष्ट्रविरोधी तत्त्वों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं| इस बीच मिले महत्वपूर्ण इनपुट्स के आधार पर गुजरात एटीएस को बड़ी सफलता मिली है| गुजरात एटीएस ने राज्य के अलग अलग शहरों से पांच लोगों को राउंडअप किया है| आईएसआईएस के साथ कनैक्शन होने की आशंका और कई सबूत मिलने के बाद गुजरात एटीएस ने महिला समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है| जिसमें कभी सिमी से जुड़ा रहा वड़ोदरा का डॉ. शादाब पानवाला भी शामिल है| वडोदरा के फतेगंज से एक युवती को भी एटीएस ने हिरासत में लिया है| इसके अलावा अहमदाबाद और गोधरा से एक-एक शख्स को हिरासत में लिया गया है| अहमदाबाद में एक कंपनी के डिरेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है| पकड़े गए सभी लोगों के मोबाइल, लेपटोप समेत इलेक्ट्रोनिक गेजेट बरामद किए गए हैं| गुजरात एटीएस ने सोशल मीडिया एप्लिकेशन के जरिए आईएसआईएस के हेन्डलर के साथ संपर्क होने की जानकारी के बाद यह कार्यवाही की है| हिरासत में लिए गए लोगों से जुड़े अन्य व्यक्ति और सभी के सोशल एकाउंट की सायबल टीम जांच कर रही है| वडोदरा से हिरासत में लिए गए डॉ. शादाब पानवाला से वर्ष 2008 के सिलसिलेवार बम धमाकों के दौरान भी पूछताछ की गई थी|