सूरत । भगवान महावीर विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 21 मई 2022 को शाम 6 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस दीक्षांत समारोह में गुजरात के माननीय शिक्षा मंत्री श्री जीतूभाई वाघाणी मुख्य अतिथि हैं, विशेष अतिथि के रूप में श्री पूर्णेशभाई मोदी गुजरात के कैबिनेट मंत्री (सड़क, भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन, तीर्थयात्रा, विकास) और महंत शंभू प्रसादजी टुंडिया (भारत के राज्य सभा के पूर्व सदस्य)। भगवान महावीर विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भगवान महावीर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 182 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। वहीं चार छात्रों को गोल्ड और सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा। दीक्षांत समारोह के समापन के बाद गुजरात के डायरा किंग श्री कीर्तिदान गढ़वी का लोकडायरा भी आयोजित किया गया है।