सूरत भूमि, सूरत .. लिंबायत की MLA संगीता बेन पाटील एवं सूरत महानगर पालिका के शासक पक्ष नेता अमित सिंह राजपूत तथा शिक्षण समिति के सभ्य शुभम उपाध्याय एवं लिंबायत विस्तार के पार्षदों के साथ गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील तथा शिक्षण मंत्री जीतूभाई वाघानी तथा वित्त मंत्री कनुभाई देसाई से लिंबायत में कॉलेज की मांग की गई क्योंकि लिंबायत के बच्चों को उधना या आठवां लाइंस कॉलेज पढ़ने के लिए जाना पड़ता है इसलिए बच्चों को दूर ना जाना पड़े इसके लिए लिंबायत विस्तार में कॉलेज की मांग की गई.
क्योंकि लिंबायत विस्तार में 6 से 7 लाख लोग रहते हैं जिस को ध्यान में रखते हुए लिंबायत विधानसभा की MLA संगीता पाटिल एवं सूरत महानगरपालिका शासक पक्ष नेता अमित सिंह राजपूत द्वारा मुख्यमंत्री से सायंस कॉमर्स तथा आर्ट्स फैकेल्टी कि कॉलेज की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग की गई है यह मांग उचित है क्योंकि बच्चों को 12वीं के बाद काफी दूर जाना पड़ता है और कितनों की पढ़ाई भी छूट जाती है.