नई दिल्ली । कोरोना वायरस से जूझ रहे देश में वैक्सीन अभियान जल्द शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, इसी बीच कोविड-19 के टीके को लेकर सियासत शुरू हो गई है। शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कोविड टीके को भारतीय जनता पार्टी की वैक्सीन बताया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यादव पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा ‘अखिलेश यादव का बयान जिसमें उन्होंने कहा कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, क्योंकि यह बीजेपी की वैक्सीन है, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने सपा प्रमुख पर वैक्सीन पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा ‘इससे ज्यादा और दुर्भाग्यपूर्ण क्या हो सकता है कि एक युवा नेता कोविड-19 वैक्सीन को राजनीतिक पार्टी से जोड़ रहा है।’ ठाकुर ने कहा ‘अखिलेश यादव राजनीति से ऊपर उठकर नहीं सोच सकते।’
दरअसल, शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा था ‘मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं।’ अखिलेश ने कहा ‘जब हमारी सरकार बनेगी, तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लेंगे।’
गौरतलब है कि देश में बड़े स्तर पर वैक्सीन अभियान शुरू होने से पहले ड्राई रन जारी है। पहले चार राज्यों के बाद आज देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की में ड्राई रन किया जा रहा है।