
सूरत भूमि, सूरत।
सैनी प्रोडक्शन द्वारा “मोदी जी की बेटी” मूवी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस अवसर पर “मोदी जी की बेटी” मूवी की टीम सूरत पहुंच कर मूवी को प्रमोट किया मूवी के डायरेक्टर ए.डी. सिंह एवं अभिनेता विक्रम गोचर एवं अभिनेत्री अवनी मोदी ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाया है । अवनी मोदी ने फिल्म के विषय में जानकारी देते हुए कहा यह फिल्म कोई राजनीतिक मूवी नहीं है, यह पूरी तरह से इंटरटेनमेंट वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि मेरा टाइटल प्रधानमंत्री जी के टाइटल से मिलता है इसको भी लेकर काफी माहौल गरमाया हुआ था, लेकिन यह मूवी पूरी तरह से इंटरटेनमेंट वाली है। ऐसी बहुत सी कम फिल्में बनी है जिसमें रोमांस नहीं है लेकिन फिल्म देख कर आपका भरपूर मनोरंजन होगा। फिल्म के डायरेक्टर ए.डी. सिंह ने फैंस से अपील की आप सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म को देखिए।