सूरत| राजस्थान जैन सेवा समिति सूरत के द्वारा भगवान महावीर की 2621 में जन्म कल्याण महोत्सव के उपलक्ष में मनाया गया| इस अवसर पर राजस्थान जैन सेवा समिति द्वारा तीर्थंकर महावीर गुणगान यात्रा का आयोजन किया गया था| श्री कैथून नाथ जैन मंदिर सूरत वेसू से यात्रा प्रारंभ होकर श्याम मंदिर होते हुए सिटी लाइट सिटी होते हुए महाराजा अग्रसेन भवन पर समाप्त हुई कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान ललित जी , मंत्री श्रीमान अभिषेक जी, गांधी मेहता , उपाध्यक्ष सोहन बागरेचा संयोजक मनोहर चोपड़ा, अरुण कानूंगा, महावीर बागरेचा, मुकेश जी, माणक जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे|