Home गुजरात श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय की उपलब्धि

श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय की उपलब्धि

15
0

ज्ञान शिक्षा और संस्कारों के अडाजन यानी त्रिवेणी संगम में स्थित श्री स्वामीनारायण एचवी विद्यालय पिछले 25 वर्षों से लगातार शिक्षा के माध्यम से समाज और राष्ट्र की सेवा करने के उद्देश्य से समर्पित है। स्कूल पिछले 25 वर्षों से लगातार 10वीं कक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देने में सफल रहा है।

आचार्य श्री केतनकुमार व्यास, पर्यवेक्षक श्रीमती वर्षाबेन एवं सभी शिक्षकों की मेहनत और प्रोत्साहन गिनाते हुए इस वर्ष भी 10वीं कक्षा का शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ है, 10वीं कक्षा के कुल 82 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थी ए1 ग्रेड में तथा 23 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं छात्र 42 ग्रेड के साथ पास हुए हैं।

विद्यालय के संस्थापक शास्त्री स्वामी श्री हरिवल्लभदासजी हैं

छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं। प्रशासक दिनेशभाई गोंडलिया और हिम्मत भाई गोंडलिया, सभी छात्र, कर्मचारी मित्र और अभिभावक उनके उचित समन्वय से ही अच्छे परिणाम प्राप्त कर सके। जिसके लिए सभी को बधाई दी गई है.

Previous articleएल.पी.सवानी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने नाम रौशन किया
Next articleपूरे सूरत में फैले एल.पी.सवानी ग्रुप ऑफ स्कूल के छात्रों ने कक्षा-10 का शानदार परिणाम दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here