बरसठी- क्षेत्र के नरहरपुर ,घनापुर, बरसठी,जलौटा गांव के गौतम बस्ती के सभी लोगों ने भारत की प्रथम शिक्षक महिला व प्रथम महिला सुधारक श्रीमती सावित्रीबाई फुले का जन्म दिवस मनाया गया एवं साथ में ही चारों गांव के लोगों ने यह भी संकल्प लिया कि जमीन खरीद कर चारों गांव के बीच में बाबा भीमराव अंबेडकर जी का एक प्रतिमा स्थापित किया जाएगा इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य पद के भावी प्रत्याशी वार्ड नंबर 54 से संदीप कुमार दुबे (रोहित दुबे) एवं समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध सभा ब्लॉक अध्यक्ष एवं साथ में उनके समर्थक साथ में मौजूद रहे|