आग लगने के पहले बस को लगा झटका और हुई बंद
सूरत| सूरत के योगी चौक के पास मंगलवार रात 9:35 के लगभग भावनगर जाने के लिए निकली हुई बस में आग लगते ही ए.सी. का कंप्रेसर फट गया जिसके कारण आग ने ज्यादा विकराल रूप धारण किया। बस में दाहिने तरफ डबल सीट केबिन में बैठे कपल में से युवक तो बाहर निकल गया परंतु युवती वही फस गई और आग में झुलस गई। बस में आग लगने से पहले की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें बस झटका खाकर बंद होने के तुरंत बाद ब्लास्ट होता है। आग लगते ही स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।
भावनगर जाने के लिए निकली हुई लग्जरी बस में लग्जरी सेवा के कारण शार्ट सर्किट हुआ है ऐसी जानकारी मिली है। आग लगने के तुरंत बाद बस के पीछे के भाग में ब्लास्ट हुआ। बस में 1×2 की व्यवस्था की स्लीपिंग ए.सी. की व्यवस्था थी। बस के पीछे के भाग में दाएं तरफ में डबल बेड वाला बॉक्स था जिसमें ऊपर के भाग में महिला सहित दो लोग बैठे थे। एकाएक आग लग जाने से बॉक्स में बैठी महिला को बस में से उतरने का समय ही नहीं मिला और देखते ही देखते महिला आग में झुलस गई।
बस में मोबाइल चार्जिंग के लिए भी एक यूनिट बना हुआ है। संभव है कि पहले इस यूनिट में शार्ट सर्किट हुआ फिर आग लगी। आग लगने के बाद बस के नीचे के भाग में टेंपरेचर बढा और तुरंत ही ए.सी. का कंप्रेसर फट गया। आग ने बस में सोने की व्यवस्था के लिए बनाई हुई फॉम के गद्दे के कारण ज्यादा विकराल रूप धारण किया।