भारतीय जनता पार्टी सूरत महानगर द्वारा आज दोपहर 3:00 बजे से 5:00 बजे तक सूरत के चौक बाजार स्थित महात्मा गांधी जी इस प्रतिमा के पास मौन धरना प्रदर्शन किया गया कांग्रेस को सद्बुद्धि मौन धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर महामंत्री मुकेश दलाल एवं कालू भाई भीमनाथ एवं सूरत शहर की मेयर हेमालीबेन बोघावाला, विधायक विवेक पटेल, अरविंद राणा, कांतिभाई बल्लर, एवं महानगर पालिका वार्ड के कॉरपोरेटर एवं वार्ड के प्रमुख उपस्थित होकर मौन धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया पिछले 5 जनवरी के दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर थे उस समय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के इशारे पर पंजाब कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री के सुरक्षा में सुनियोजित गुनाहित लापरवाही करके अक्षर में अपराध किया है जिसे देश की जनता माफ नहीं करेगी|