गरीब बच्चों के अंदर की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से स्वस्ति फ़ाउंडेशन के डैरेक्टोर श्रीमती हीरा सिंह जी द्वारा सूरत के विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में गत ३ जून को पंडेसरा क्षेत्र में गरीब बच्चों को डान्स का प्रशिक्षण दिया गया। इस वर्क्शाप में पांडेसरा होऊसिंग के कई बालक और बालिकाओं ने ३ घंटे तक डान्स का वर्क्शाप अटेंड किया। कोरीआग्रफ़र किशन राठोर ने पूरी मेहनत से इन सभी बच्चों को डान्स सिखाया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजित सिंह और निशा राय ने सहयोग किया।
श्रीमती हीरा सिंह का उद्देश्य है कि इनमें से प्रतिभाशाली बच्चों को ज़िला और राज्य स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाय और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जाए। और प्रतिभा सभी में होती है उसके लिए गरीबी और अमीरी का कोई मानक तय नहीं है ,आज गरीब बच्चो के अंदर जो प्रतिभा है वो किसी किसी जगह संपन्न बच्चो में नहीं है , विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से यह बात साबित भी हो चुकी है ,तो हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है की इन सभी बच्चो में जो प्रतिभा है ,उसको आगे ले जाना ही हमारी जिम्मेदारी है इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया गया है ,और सूरत के विभिन्न जगहों पर यह जारी रहेगा।इसी उद्देश्य के तहत यह कार्य किया गया है ।