प्रयागराज | हमारे संवाददाता को 16 मई 2022 कि दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई कि प्रयागराज जिले के पूरे किन्नर गांव के आश्रय 75 वर्षीय सुरेश चंद्र दुबे की हत्यारों द्वारा गोली मारकर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी गई 16 मई की प्रथम सूचना रिपोर्ट में तीन हत्यारों का नाम दर्ज कराया गया है। प्रथम आरोपी बृज किशोर द्विवेदी गोलू पिता का नाम नवल किशोर द्विवेदी आरोपी नंबर 2 ललित दिवेदी पिता शिवचंद्र द्विवेदी तीसरा आरोपी उमापति द्विवेदी पिता शिव सेवक द्विवेदी पता पूरेकिन्नर गांव थाना लालापुर जिला प्रयागराज के रहने वाले हैं।
शिकायतकर्ता ने स्थानीय प्रशासन से यह गुहार लगाया है कि दर्ज की गई रिपोर्ट में मुख्य आरोपी जो फरार है उसे गिरफ्तार करने में पुलिस क्यों असफल है क्योंकि दो आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस अपनी सफलता बताकर मुख्य आरोपी जिससे शिकायतकर्ता की जान को खतरा है और पूरा परिवार एक साथ से से सहमा और डरा हुआ है मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी ना होने से पुलिस की मिलीभगत की संभावना जताई जा सकती हैl
क्यों जहां तक एक तरफ पूरे देश में कोहराम मचा है कि योगीराज में अपराधियों का सफाया हो गया है वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज ऐसे धर्म स्थल पर ऐसे आरोपी पड़े हैं जो पुलिस को आज 22 दिनों से गुमराह कर सीधा प्रशासन को चैलेंज कर रहे हैं। पुलिस का हकीकत तब मालूम पड़ता है जब पुलिस का पहला ऐसे बड़े हत्यारों से पड़ता है जो पुलिस प्रशासन को चकमा देकर महीने तक फरार रहते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहती है। ऐसी स्थिति में घटना से डरी जनता दो बातों पर विचार करती है या तो हत्यारा आरोपी पुलिस से मिला है या तो हत्यारा पुलिस पर भारी पड़ता है। इन दोनों कारणों से शिकायतकर्ता का पूरा परिवार डर रहा है। अगर पुलिस आरोपी नंबर एक कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं करती है तो शिकायतकर्ता के परिवार वाले प्रशासनिक कार्यालय पर धरना देने के लिए मजबूर होंगे और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। देखना है कि पुलिस ऐसी स्थिति में आगे क्या कदम उठाती है।