रिपोर्ट :- लक्ष्मीकांत पाण्डेय, प्रयागराज.
उत्तर प्रदेश प्रयागराज हंडिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत धनूपुर चंक्रसुदर्शन मे अज्ञात बदमाशों द्वारा सरायपिथा आदर्श माध्यमिक विद्यालय के चपरासी से किया गया लूट-पाट मामला इस प्रकार से है कि आदर्श माध्यमिक विद्यालय का चपरासी धनूपुर स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा से तकरीबन 44 हजार रूपए नकद निकाल कर अपने सायकिल के साथ धनूपुर से सरायपिथा निकला रास्ते में चंक्रसुदर्शन जब वह पहुचा ही था कि अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया और जबरन उसके पैसों को लेकर रफ़ूचक्कर हो चलें जब तक वह कुछ समझ पाता उसने समय ना गंवाते हुए हंण्डिया कोतवाल को सुचना दिया तत्काल हंण्डिया कोतवाल मौके पर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस की मुस्तैदी से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया और आज दिन मंगलवार को एस एस पी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने हंण्डिया कोतवाली पहुंच पकड़े गए लोगों और आदर्श माध्यमिक विद्यालय सरायपिथा के चपरासी से धनूपुर चंक्रसुदर्शन मे हुए लूट-पाट के मामले पुछताछ करते हुए मिडिया के लोगों से कहा कि सिर्फ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने से कुछ नहीं होता है जब तक हम और आप मिलकर अपराधियों के जड़ तक नहीं पहुंचते हैं तब तक हमारा दायित्व है कि हम दोषियों को पकड़ कर अपराधी के अपराध का पर्दाफाश नहीं करते हैं तब चैन से नहीं बैठेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम हंण्डिया प्रशासन की टीम ने अनेकों तरीके से अपराधियों पर नजर रखते हुए धर पकड़ कर रही है जल्द ही सच आप सभी के सामने होगा।