सूरत | भारतीय जनता पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटील जी के द्वारा एक बार फिर से जमीनी कार्यकर्ताओं को पद दिया गया, क्योंकि यह वह कार्य करता है जो दिन और रात भारतीय जनता पार्टी की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. यह कार्यकर्ता चाहे दिन हो या रात जनता की हर समस्या को सुलझाने का प्रयत्न करते हैं, चाहे वह वार्ड के पार्षद के पास जाना हो या फिर विस्तार के विधायक के पास जाना हो हर समय तैयार रहते हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इन कार्यकर्ताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है.
सूरत महानगर पालिका के चुनाव के समय वार्ड नंबर 27 डिंडोली दक्षिण की प्रमुख पद रिक्त हुआ था. काफी समय से पार्टी की सेवा कर रहे कैलाश शांताराम पाटिल को वार्ड प्रमुख बनाया गया वार्ड के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश प्रमुख तथा अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई.
युवा नेता संदीपभाई तोरवने को सूरत महानगर युवा मोर्चा में कारोबारी सभ्य बनाया गया. वही युवा नेता मृनालभाई मनीषभाई नायक को सूरत शहर भारतीय जनता किसान मोर्चा का सदस्य बनाया गया. बक्शीपंच मोर्चा शहर कारोबारी सदस्य गुलाबभाई भगवानभाई वरसाडे को बनाया गया है.