अहमदाबाद | शहर के घाटलोडिया क्षेत्र के विधायक और अहमदाबाद नगर विकास प्राधिकरण (औडा) के पूर्व चेयरमैन भूपेन्द्र पटेल ने कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए सहायता का ऐलान किया है| कोरोना के मौजूदा दौर में कई परिवारों ने अपना मुखिया गंवा दिया है और ऐसे नि:सहाय परिवारों की मदद के लिए भूपेन्द्र पटेल आगे आए हैं| कोरोना महामारी में जिन परिवारों ने अपना मुखिया गंवाया है, ऐसे पांच परिवारों के पुत्र या पुत्री उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनकी पूरी फीस भूपेन्द्र पटेल वहन करेंगे| परिवार का बेटा हो या बेटी वह जब तक पढ़ाई करना चाहता है, तब तक उसकी फीस भरने की भूपेन्द्र पटेल ने तैयारी दर्शाई है| साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में रहनेवाले ऐसे 50 परिवार जिनके आर्थिक उपार्जन का कोई जरिया नहीं है, उन्हें एक साल का पूरा राशन उपलब्ध कराने का भूपेन्द्र पटेल ने ऐलान किया है| जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार इसके लिए घाटलोडिया विधानसभा कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं| विधायक भूपेन्द्र पटेल ने बताया कि कोरोना काल में कई लोगों की जान चली गई है| जिन परिवारों ने अपना मुखिया गंवा दिया है, उनकी हालत काफी दयनीय है और ऐसे परिवारों की मदद करने का मेरे मन में विचार आया| घर के मुखिया की मौत के बाद उच्च शिक्षा के लिए लाखों रुपए की फीस की जरूरत होती है और जब आय का कोई स्रोत नहीं होगा तो इतनी फीस भरी कैसे जाएगी? कोरोना पीड़ित परिवार के बच्चे उच्च शिक्षा जैसे मेडिकल या इंजीनियरींग के पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन आय नहीं होने से यह संभव नहीं है| इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसे पांच परिवार जिनके बेटे या बेटी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आर्थिक मदद करने का फैसला किया है| उच्च शिक्षा पूर्ण होने तक सभी फीस भरने की जिम्मेदारी मैंने स्वीकार की है|