सूरत शहर के डिंडोली विस्तार के श्री ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर में शिवा फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| कार्यक्रम का आयोजन पंकज पाटिल एवं उनके सहयोगी ग्रुप द्वारा किया गया था| जिसमें कुल 65 यूनिट रक्तदान हुआ| इस कार्यक्रम में महानगर पालिका सूरत स्थाई समिति सभ्य सुधाकर भाई चौधरी वार्ड नंबर 27 नगरसेवक भाईदास पाटील. समाजसेवी हरकेश सिंह (बबलू) . समाजसेवी धर्मात्मा त्रिपाठी. भाजपा युवा वार्ड प्रमुख 27 संदीप तोरवने के साथ कई समाजसेवी उपस्थित रहे सभी रक्तदान करता को स्थाई समिति सभ्य सुधाकर भाई चौधरी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया|