नई दिल्ली । केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार कर कहा जब ये कांग्रेसी नेता तालिबान के प्रवक्ता बन गए हैं। अभी, अगर एक तालिबानी मारा जाएगा,तब वहां उस पर शोक करना शुरू कर देने वाले है। नकवी का यह बयान दिग्विजय सिंह के बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने तालिबानी नेताओं के साथ भारतीय अधिकारियों की कथित बैठक को लेकर केंद्र सरकार की सफाई की मांग की थी। वे कुछ आंतकवादी की शैतानी हरकतों को भी छुपाने की कोशिश करते हैं और कभी-कभी उन्हें तालिबान के प्रवक्ता के रूप में भी देखा जाता है। नकवी ने कहा कि मुझे लगता है कि वे सिर्फ कांग्रेस को बांट रहे हैं और कुछ नहीं।
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए दावा किया कि भारतीय अधिकारियों ने दोहा में तालिबान प्रतिनिधियों से चुपचाप मुलाकात की और केंद्र सरकार से तत्काल बयान की मांग की थी। दिग्विजय सिंह ने रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा है कि मोदी सरकार को इस विषय पर तत्काल बयान देना चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी आईटी सेल इस देशद्रोह की तरह संज्ञान लेगी?
राहुल गांधी की हालिया श्वेत पत्र जारी होने पर प्रतिक्रिया देकर नकवी ने कहा, अगर हम राहुल गांधी के बारे में बात करते हैं,तब यह सभी का जैक है और किसी का मालिक नहीं है। राहुल जी अज्ञानता से भरे हुए हैं लेकिन वह खुद को बुद्धिमान दिखाने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी वह वैज्ञानिक बन जाते हैं। कभी-कभी वह अर्थशास्त्री बन जाते हैं, यह सिर्फ बकवास है। वहीं, उत्तर प्रदेश के धर्म परिवर्तन विवाद के संबंध में मंत्री ने कहा कि जबरन धर्मांतरण की न तो संविधान द्वारा अनुमति है और न ही सरकार द्वारा। यह जबरन धर्मांतरण समाज के खिलाफ भी है।