
नई दिल्ली । देश इस वक्त कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। हर ओर मातम है, लोग बीमार पड़ रहे हैं और हज़ारों की संख्या में मौतें दर्ज हो रही हैं। इस महामारी का सामना करने के लिए देश के डॉक्टर दिन-रात एक किए हुए हैं और वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। इस सबके बीच कोराना के खिलाफ इस लड़ाई में देश के अलग-अलग हिस्सों में अंधविश्वास भी दिखाई दे रहा है, लोग कहीं हवन कर रहे हैं, तो कहीं धूनी जमा रहे हैं, ताकि कोरोना को मात दी जा सके।
पूरे नगर में घुमाया हवनकुंड
कोरोना महामारी ने इस वक्त गांवों की ओर रुख कर लिया है, यहां स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो पाता उससे पहले लोग अपनी धार्मिक मान्यताओं के बल पर कोरोना को मात देने में जुट गए हैं। मप्र के राजगढ़ में एक ट्रॉली में हवन कुंड बनाया गया, उसमें आहुति देते हुए पूरे इलाके में उसे घुमाया गया। ऐसा करने वालों का तर्क है कि हवन के धुएं से वायुमंडल शुद्ध होगा और कोरोना कमज़ोर होगा। राजगढ़ के सर्राफा एसोसिएशन ने इसका आयोजन करवाया। इसी एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश सोनी के मुताबिक, हवन कुंड में कई औषधियों का उपयोग किया गया जिससे अब वायुमंडल में मौजूद कीटाणुओं का नाश होगा और शुद्ध माहौल बनेगा।
घर-घर हवन करने की अपील
हरियाणा के झज्जर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। यहां पर ग्रामीणों द्वारा हवन किया गया, साथ ही गूगल-लोबाण की धूनी देकर उसे शहरभर में संदेशयात्रा निकाली गई। ग्रामीणों ने यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली में हवनकुंड को रखा, उसका गांव में चक्कर कटवाया। साथ ही लोगों से घर-घर यज्ञ करवाने की अपील भी की।
यूपी के सहारनपुर में भी यही हुआ
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हवन का आयोजन किया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें हवन सामग्री को एक बाल्टी में जलाकर उसके धुएं को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ले जाया जा रहा है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी का दावा है कि ऐसा करने से कोरोना को मात दी जा सकती है। बीते दिनों उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के गौनरिया गांव से एक तस्वीर सामने आई थी, जहां लोगों ने कोरोना को मात देने के लिए पूजा शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने 9 दिनों का अनुष्ठान शुरू कर दिया है। 9 दिनों के इस अनुष्ठान में गांव की सभी महिलाएं और पुरुष बाहर खेतों में उगते सूरज और डूबते सूरज को अघ्र्य देकर महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
कानपुर में मरीजों के सामने पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के ही कानपुर से एक और नजारा सामने आया है। कानपुर के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जो अप्रैल के महीने का है। यहां दो महिलाएं मरीज के सामने मंत्रों का जाप कर रही हैं, दावा है कि ऐसा करने से उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी। सिर्फ इन शहरों से ही नहीं बल्कि कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जहां लोग किसी मान्यता या देसी नुस्खों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। फिर चाहे हवन हो या फिर गोबर से मालिश करना। ऐसी महामारी जिससे इस वक्त पूरी दुनिया ही जूझ रही है और वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई वैक्सीन उसपर कारगर साबित होती दिख रही है। इस बीच हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों से आ रही ये तस्वीरें लोगों में स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठते विश्वास को दर्शाती हैं, ऐसे में वो खुद ही अपने-तौर तरीकों से बचाव में जुटने लगे हैं।