इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से कुल 1600 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिनमें से हमारे स्कूल द रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, उगत-कैनाल रोड, जहांगीराबाद, सूरत-39509 में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा-8 में पढ़ने वाली अरात्रिका सिंह कश्य पदक और गुजरात बोर्ड इंग्लिश मीडियम की कक्षा-9 में पढ़ने वाली यशवी कावा ने रजक प्राप्त किया पदक और जिया कावा कश्य पदक और स्कूल का नाम रोशन किया
इस उपलब्धि का सारा श्रेय स्कूल ट्रस्टी गण, कैम्पस डायरेक्टर, प्रिंसिपल, स्कूल स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर और स्कूल ताइक्वांडो कोच भूपेन्द्र चौहान को जाता है; जिन्होंने विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी तथा उन्हें इसी प्रकार आगे भी आगे बढ़ते रहने तथा विद्यालय का नाम रोशन करने की कामना की।