गुजरात विकास का मॉडल है या भ्रष्टाचार का?
सूरतभूमि, सूरत। सूरत शहर लिंबायत जोन स्थित गोड़ादरा विस्तार में श्रीजी नगर सोसायटी विभाग-1 में ग्राउंड प्लस 3 माड़ की बिल्डिंग का बांधकाम किया जा रहा है। जिसकी जानकारी लिंबायत जोन के अधिकारियों को ऑनलाइन फरियाद करके दिया गया है। इसके बावजूद भी जोन के भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण या सत्ता पक्ष के नेताओं की गुलामी बजा रहे हैं, जिसके कारण गैरकायदेसर बांधकाम के खिलाफ कार्यवाही करने में असमर्थ है। हिंदी की कहावत सत्य है, कि मारै बरियरा रोवै न देय। क्योंकि यही काम अगर किसी गरीब आदमी का होता तो अधिकारी उसको बनने नहीं देते परंतु यही काम बड़े-बड़े बिल्डरों द्वारा मनपा से मंजूरी लिए बगैर 2 प्लॉटों में 4-4 माड़ के एपार्टमेंट तैयार किए जा रहे हैंï। हजारों शिकायत होने के बावजूद भी महानगर पालिका के अधिकारी बिल्डऱो को कुछ बिगाड़ नहीं सकते क्यों यह सरकार के सामने एक बहुत बड़ा सवाल है, कि क्या गुजरात विकास का मॉडल है या भ्रष्टाचार का?