लंदन । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं। वान ने इस बार न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के जरिये विराट पर यह निशाना साधा है। वॉन ने कहा कि अगर केन विलियमसन भारतीय होते तो वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते पर विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा क्योंकि, वो भारतीय नहीं हैं। वॉन ने साथ ही कहा कि मैं ये बातें इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मैं न्यूजीलैंड में हूं लेकिन मुझे लगता है विलियमसन तीनों ही प्रारुपों में अधिक बेहतर हैं पर वो विराट की इसलिए बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स नहीं हैं और वो ब्रांड एडोर्समेंट के जरिए भी भारी भरकम कमाई नहीं करते हैं। सभी लोग इसलिए विराट को अच्छा बताते हैं क्योंकि इससे सोशल मीडिया पर लोगों की फॉलोइंग बढ़ती है। मेरी नजर में जिस तरह विलियमसन खेलते हैं। मैदान पर उनका व्यवहार शांत और संयमित होता है। वो वाकई कमाल का है।
वान ने दावा किया कि इंग्लैंड दौरे पर विलियमसन विराट से ज्यादा रन बनाएंगे। वॉन ने कहा कि विराट इंग्लैंड में हमेशा रन बनाने के लिए तरसते रहे हैं। वो इंग्लैंड की सीमिंग विकेट और स्विंग गेंदबाजी के आगे संघर्ष करते हैं। दूसरी ओर, विलियमसन यहां सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि विलियमसन इंग्लैंड के आगामी दौरे पर होने वाले तीन टेस्ट में विराट से ज्यादा रन बनाएंगे।