संवाददाता जनार्दन गौड़, जौनपुर | दिनांक 9 मई 2021 दिन रविवार को विजय प्रताप इंजीनियरिंग कालेज जफराबाद जौनपुर के डायरेक्टर अजय प्रताप पाल जी की धर्मपत्नी बहन श्रीमती नीलम अजय पाल ग्राम महमदपुर पोस्ट इमलो जिला जौनपुर के निवासी है। *धर्मापुर ब्लाक महमदपुर ग्रामसभा के क्षेत्र पंचायत सदस्य(बीडीसी) जीतकर राजनैतिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही है* उन्होंने पाल एकता मंच के सामाजिक कार्यों को देखते हुवे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अच्छेलाल पाल से सम्प्रक किया और संस्था में जुड़कर सामाजिक और राजनैतिक में कार्य करने के लिए अपनी सहमति दिया। बहन नीलम पाल जी शिक्षा के क्षेत्र में समाज को जागरूक एवं समाज के लिए तन, मन, धन से सहयोग करती रहती है।
पाल एकता मंच जौनपुर के हर कार्यक्रम में बहन नीलम अजय पाल जी का बहुत बड़ा योगदान एवं सहयोग रहा है। उन्होंने पाल एकता मंच के उद्देश्य को पढ़ा और सराहा, उन्होंने कहा कि मै शिक्षा से जुड़े हुए हर सामाजिक कार्यक्रम में बहुत ही रुचि रखती हूं। शिक्षा के साथ साथ संस्था के सभी उद्देश्य पर हम कार्य करेगे। अपने समाज की महिला बहन को एकजुट एवं जागरूक तथा यथासंभव सहयोग करने के लिए मै हमेशा तत्पर रहूंगी ।बहन नीलम अजय पाल की सोच और सामाजिक विचारधाराओं को देखते हुवे राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आपसी विचार विमर्श करके बहन नीलम अजय पाल को पाल एकता मंच पूर्वांचल महिला प्रभारी के पद पर नियुक्त करती है।पूर्वांचल महिला प्रभारी बनाए जाने पर बहन नीलम अजय पाल(बीडीसी) जी को बहुत बहुत बधाई।Attachments area