सूरतभूमि, सूरत।
सूरत किन्नर समाज गुजरात प्रदेश प्रमुख श्रीमती सीताबेन और उनकी टीम अर्चना कुंवर ,गीता कुंवर, सपना कुंवर, सेलीना कुंवर, व समीर कुंवर एवं पांडेसरा की प्रमुख श्रीमती सुनीता कुंवर तथा एकता सार्वजनिक चैरिटेबल के प्रमुख जहीर खान पठान और उनकी टीम उपस्थित थी। इस अवसर पर अंबे माता जी के मंदिर जोकि अश्विनी कुमार रोड तापी किनारे स्थित है वहां से जल भर कर यह संकल्प लिया की पूरा भारत देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है मैं माता रानी से प्रार्थना करती हूं इससे हमारे देश की रक्षा करें और सभी का जीवन सुखमय बनाएं।