मंदिर के कायाकल्प में मेरा रोम रोम समर्पित रहेगा-त्यागी केशरी दास
बरहज | पटेल नगर पूर्वी स्थित प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर में आज श्रद्धा व आस्था के साथ पूर्णाहुति सम्पन्न हुआ।
प्राचीन हनुमान जी की मंदिर में 24 जुलाई से पूजन कीर्तन प्रारम्भ हुआ जो 24 अगस्त तक भक्तो के सहयोग से एक माह तक निरन्तर चलता रहा जिसकी मंगलवार को केशरी दास त्यागी के नेतृत्व में पण्डित चन्दन पाण्डेय के साथ अनेक ब्राह्मण लोगो के द्वारा विधि विधान के साथ पूजन हवन कर पूर्णाहुति कीया गया तथा भक्तो के सहयोग से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। वही अमित भारती के नेतृत्व में भक्तो ने एक माह तक हनुमान जी के चरणों मे निरन्तर कीर्तन भजन कर पूरे वातावरण को भक्तिमय किया। इस दौरान प्रमुख सहयोगी दीपक शर्मा,के साथ चन्दन पाण्डेय,हनुमान मद्देशिया, नंदू साहनी, राजा बाबा,सज्जन निषाद, विकास पाण्डेय,रामशीष यादव,ओमप्रकाश, भोला,वंशराज, के साथ महिलाएं उपस्थित रही।