अहमदाबाद | किसान नेता राकेश टिकैत दो दिवसीय यात्रा पर आज गुजरात पहुंच गए| राजस्थान से बनासकांठा जिले के छापरी बोर्डर से राकेश टिकैत ने गुजरात में प्रवेश किया और सीधे अंबाजी पहुंचे| छापरी बोर्डर पर किसानों ने हल भेंट कर राकेश टिकैत का स्वागत किया| अंबाजी के दर्शन करने के बाद सर्किट हाउस में राकेश टिकैत से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला ने मुलाकात की| बता दें कि शंकरसिंह वाघेला ने राकेश टिकैत के गुजरात के कार्यक्रमों में सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है| राकेश टिकैत के गुजरात पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है| पुलिस की 8 गाडियों का काफिला राकेश टिकैत से साथ लगाया गया है| राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए वह गुजरात आए हैं आज पालनपुर में किसान सम्मेलन के बाद कल सूरत के बारडोली में किसान सभा करेंगे| टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों में किसानों की फसलों को सस्ते में लूटने की योजना बनाई गई है|