रावल ब्राह्मण बारह शासन द्वारा पालडी आर में बडे धूमधाम से समुह विवाह का भव्य आयोजन हुआ

रावल ब्राह्मण बारह शासन सेवा संस्थान सारणेश्वरजी के बैनरतले सम्पूर्ण क्षेत्र एवं सर्व गोत्र की बनी आध्यात्मिक समुह लग्न कमेटी द्वारा दिनांक 29-11-2023 , बुधवार, मार्गशीर्ष द्वितीया को प्रथम शासन पालड़ी आर में आयोजित हुआ जिसमें 22 जोड़े पाणिग्रहण संस्कार से संकल्पित होकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत आज से करेंगे।
रावल ब्राह्मण समाज में यह लगभग एकादशवा समुह लग्न आयोजित हो रहा है, इसमें कुल 31 जोड़े पंजीकृत हुए थे परंतु कारण विशेष से 9 जोड़ों का विवाह स्थगित होने से नहीं जुड़ पाए। समुह विवाह में दो सौ पचास फीट लंबा एवं नब्बे फीट चौड़ा डूम मंड़प वाटरप्रूफ बना हुआ है। दुल्हा-दुल्हन के लिए अलग से मंड़प बने हुए हैं। सिद्धपुर से पंडित बुलाए गए हैं जो पूर्ण विधि-विधान से सप्तपदी फेरे मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न करवाया गया , इसी कारण से इस समुह लग्न को आध्यात्मिक समुह लग्न का नामकरण किया गया है।इस कार्य को सफल बनाने में सम्पूर्ण क्षेत्रों व सम्पूर्ण समाज गोत्रों की सहभागिता हैं, सभी ने दिल खोलकर सहयोग प्रदान किया है तथा सम्पूर्ण क्षेत्रों के वर-कन्या सम्मिलित हैं। सम्पूर्ण बारह शासन व सोलह परगनों को आमंत्रण पत्रिका भेजकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करने का आह्वान किया है।इस समुह लग्न में सम्पन्न व प्रतिष्ठित परिवारों के बेटे-बेटियां सम्मिलित हो रहे हैं। समाज में अधिकांशतः यह गलत धारणा बनी हुई है कि राही आय वर्ग वाले ही इसमें भाग लिया है । समुह विवाह कि अगले दिन रात को ढ़ोल नगाड़े के साथ बड़े ही धूमधाम से बंदोली पालडी वाराही माताजी मंदिर से सुन्धामाताजी के मंदिर तक बंदोली निकाली गई इस बंदोली में हजारों रावल ब्राह्मण समाज के भाई बहन एवम माताएं उपस्थित रहकर बंदोली की बढ़ाई शोभा सुबह 22 वर-कन्या की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शादी कराई गई बादमें शादी में वर-कन्या को शुभ आशीर्वाद देने आएं हुवे दश हजार से भी अधिक भाई बंधु माताएं बहनो ने शुभ आशीर्वाद देने के बाद महा भोजन प्रसादी ग्रहण कि यह महा भोजन प्रसादी करीबन दस से अधिक लोगों ने ली हमारे संवाददाता चंद्रकांत सी रावल ब्राह्मण परिवार रोहीडा ने जब समुह विवाह सुंदर आयोजन करनेवाले रावल ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी व यह सेवा दे रहे स्वयंसेवक व समुह विवाह में वर-कन्या को शुभ आशीर्वाद देने आएं रावल ब्राह्मण समाज भाई व बहन एवम वडीलोने कुछ इस तरह दी समुह विवाह की जानकारी के साथ प्रतिक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *