सूरत भूमि, सूरत। कुछ दिन पहले साहिल साहू सूरत घूमने अपने मामा के घर आशुतोष साहू के यहां आए थे. जो अंकलेश्वर में रहते थे। एक दिन अचानक उनके भांजे साहिल की तबीयत काफी खराब हो गई उसके बाद आशुतोष द्वारा साहिल को डॉक्टर को दिखाया गया। रिपोर्ट में डेंगू निकला उसके पश्चात कुछ दिन बाद साहिल के ब्रेन में बहुत ज्यादा बुखार हो गया, जिसके कारण वह कोमा में चले गए और उनका देहांत हो गया। जिसकी सूचना उनके माता-पिता को भी नहीं थी इधर इनके मामा आशुतोष साहू परेशान हो गए और उन्होंने सूरत में अपने मित्र सुभाष से संपर्क कर उनके गांव रीवा मध्य प्रदेश ले जाने की बात बताई और कहा कुछ मदद कीजिए, इस पर उन्होंने जीवन ज्योत चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक कुंदन झा से संपर्क किया और पूरी बात बताई तब संस्था के संस्थापक कुंदन झा ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर साहिल के पार्थिव शरीर को उनके गांव रीवा मध्य प्रदेश भिजवाया। कुंदन झा ने बताया कि समाज को जब भी हमारी जरूरत पड़ेगी तब मैं पीछे नहीं हटूंगा।