श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के टॉप कमांडर और पुलवामा हमले की साजिश में शामिल आतंकी मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू को मार गिराया। पुलिस का कहना है कि दोनों जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस्माल एक पाकिस्तानी है, जो इस मुठभेड़ में मारा गया है। उसका नाम एनआईए की चार्जशीट में भी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर शनिवार को बताया कि पुलवामा के नागबेरन-तारसारके जंगलों में एक मुठभेड़ के दौरान इन दो आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें एक आतंकी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर लंबू भी था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि दूसरे आतंकी की पहचान भी की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि जैश के दो आतंकी इस मुठभेड़ में मारे गए। इनमें से एक लंबू 2019 के जुनैदपुरा हमले में भी शामिल था।कश्मीर जोन पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह नामिबियान और मारसार वनक्षेत्र और दाचीगाम के इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।लेकिन तलाशी कर रहे दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और वे किसी आतंकवादी समूह से जुड़े थे, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
गौरतलब है कि घाटी में इस साल सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस साल अब तक 50 के करीब आतंकवादियों को सुरक्षाबलों औऱ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर ढेर किया है। इनमें जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और कुछ अन्य स्थानीय संगठनों के आतंकी शामिल हैं। सुरक्षाबलों के साथ जांच एजेंसियों ने जम्मू एयरबेस स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से टेरर फंडिंग पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *