रिपोर्ट:- लक्ष्मीकांत पाण्डेय ,
प्रयागराज, हंडिया.
आज बजरंग नव दुर्गा पूजा समिति बटऊपुर हंण्डिया प्रयागराज के मां आदिशक्ति श्री दुर्गा पूजा पंडाल में वरिष्ठ समाजसेवी हंण्डिया प्रकाशचंद्र मिश्रा पंडा महाराज जी ने अपनी हाजरी लगा कर मां आदिशक्ति का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया साथ ही बजरंग नव दुर्गा पूजा समिति के पुरोहित पंडित श्री शिवप्रकाश तिवारी एवं सदस्यों के साथ साथ समस्त ग्रामवासियों को उनके सेवा में अवसर मिलने पर एक नेता नहीं एक सेवक की तरह सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली बात कही और मां आदिशक्ति से प्रार्थना किया कि विगत कुछ वर्षों से जो कोरोनावायरस ने देश के हर घर में सुख-शांति को भंग किया है उसे मां आदिशक्ति अपनी कृपा से जल्दी से जल्दी सही कर सभी जनमानस को स्वस्थ और प्रसन्न समृद्धि प्रदान करें इस अवसर पर श्री रामचन्द्र पाण्डेय, ध्यानेंद्र पाण्डेय, राकेश कुमार यादव, नागेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत पाण्डेय, हरिश्चंद्र पाण्डेय,दिपक पाण्डेय,अरुण शर्मा,पवन कुलदीप पाण्डेय, टींकू पाण्डेय समस्त बजरंग नव दुर्गा पूजा समिति बटऊपुर के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।