Warning: call_user_func_array() expects parameter 1 to be a valid callback, function 'slake_boastfully_midwife' not found or invalid function name in /home/suratbhu/public_html/wp-includes/class-wp-hook.php on line 324
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन - सूरत भूमि हिंदी न्यूज़

नई दिल्ली । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। नई दिल्ली स्टेशन से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। इसी तरह पुरानी दिल्ली स्टेशन से मुजफ्फरपुर से मुजफ्फरपुर- सहरसा-सीतामढ़ी व कटिहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। सोमवार देर रात 11 बजे से ट्रेन संख्या 04474 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहां पुर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा, मनकापुर जंक्शन, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जंक्शन, छपरा व हाजीपुर जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली से भागलपर के लिए चलेगी। यह ट्रेन रात 11:55 बजे चलेगी व अगले दिन रात 9:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, पटना साहिब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, क्यूल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर व सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04478 पुरानी दिल्ली से सहरसा के लिए 28 अप्रैल को चलेगी।
पुरानी दिल्ली से रात के 11 बजे ट्रेन चलेगी व 30 अप्रैल को दोपहर सहरसा पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहां पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, सिवान जंक्शन, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, बरौनी, बेगूसराय, खगाड़िया, मानसी एवं सिमरी बख्तियार पुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04480 नई दिल्ली से जयनगर के लिए चलेगी। 29 अप्रैल को यह ट्रेन नई दिल्ली से रात के 11:55 बजे चलेगी व तीसरे दिन तड़के 5:15 बजे जयनगर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद जंक्शन, अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जंक्शन, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, ओंरिहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी व मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या  04482 नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल चलेगी। नई दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए 29 अप्रैल को रात के 11 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन पिलखुआ, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली,शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, ओंरिहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04484 नई दिल्ली से दरभंगा के लिए चलेगी। यह ट्रेन 30 अप्रैल को चलेगी। नई दिल्ली से रात 11:55 चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर जंक्शन मुजफ्फरपुर, एढोली, समस्तीपुर जंक्शन, हैयाघाट, लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04486 दिल्ली-कटिहार के लिए चलेगी। 30 अप्रैल को दिल्ली से रात के 11 बजे यह ट्रेन चलेगी। रास्ते में हापुड़ मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, सिवान, छपरा, सोनपुर हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगाड़िया, मानसी, नौगछिया स्टेशन पर ठहरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You have successfully subscribed to the newsletter

There was an error while trying to send your request. Please try again.

(By subscribing, you agree to receive updates, promotions, and important information from us. You can unsubscribe anytime.)