संवाददाता :- लक्ष्मीकांत पाण्डेय, प्रयागराज
प्रयागराज | हंण्डिया थाना क्षेत्र में गांजा तश्करी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया हंण्डिया थाना के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर ट्रक में स्पेशल तहखाना बना कर गंजे की सप्लाई करने वाले गिरोह को स्पेशल सेल और हंण्डिया थाना की टीम ने संयुक्त आपरेशन कर धर दबोचने में कामयाब हुए इस मिशन की अगुवाई करते हुए हंण्डिया कोतवाल बृजेश सिंह समेत अन्य सहयोगियों की सूझ बुझ तकरीबन 4 कुंटल 70 किलो गांजा को मौके पर बरामद किया, प्रयागराज एसटीएफ को मुखबिर के माध्यम से गांजा तश्करी की सुचना मिली थी और सुचना मिलते ही एनसीबी की टीम हंडिया थाना के टीम के साथ जांच करने पहुच गई पकड़े गए शातिर चोर पार्सल जैसी गाड़ियों का प्रयोग तस्करी में करते थे सीओ नवेन्दु सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर से गांजा की तश्करी करने वाले हैं इसी सुचना पर एसटीएफ की टीम हंडिया थाना के टीम के साथ कबर बंद गाड़ी की चेकिंग करने लगें एक बंद डीसीएम गाड़ी को जब रोकने कि कोशिश कि गई तो वह भागने की कोशिश करने लगा मगर हंण्डिया पुलिस और एसटीएफ की टीम के मुस्तैदी से वह भागने में नाकाम रहा पुलिस ने गाडी को पकड़ा तो उसमें बैठें चालक ज्ञानपुर भदोही के कमलेश यादव और हंण्डिया के कुशल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया एसटीएफ की टीम ने बताया कि डिसीएम को डाक पार्सल वाली गाड़ी की तरह कवर किया गया जिससे वह दूर से पार्सल जैसी गाड़ी दिखे इस गाड़ी में 4 कुंटल 70 किलो गांजा भरा हुआ था पूछताछ में पता चला कि तस्करों द्वारा उड़िसा समेत कई राज्यों से गांजा लाकर प्रयागराज और आसपास के इलाकों में तस्करी करते थे।