विविधता में एकता समेटे भारत की पूरी दुनिया में धाक है। देश की ऐतिहासिक धरोहरों को देखने हर साल भारी तादाद में दुनियाभर के सैलानी यहां आते हैं। वर्ल्ड हैरिटेज डे के मौके पर देश की प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानना काफी जरूरी हो जाता है। देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo App पर इस दिन को याद करते हुए पर्यटन मंत्रालय ने भारत की इन धरोहरों के बारे में जानकारी दी है।
पर्यटन मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर अपने आधिकारिक हैंडल @tourismgoi पर कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “वर्ल्ड हैरिटेज डे 2022 का जश्न मनाते हुए, हम देश के गौरवशाली अतीत को संजोने और फिर से इनकी खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए आपके लिए 8 बेहतरीन गंतव्य लेकर आए हैं। चाहे वह हड़प्पा सभ्यता का स्थल हो, गुजरात में धोलावीरा या तेलंगाना का रामप्पा मंदिर। कमेंट्स में अपने पसंदीदा स्थल शेयर करें। #WorldHeritageDay2022 #DekhoApnaDesh @kishanreddybjp @shripadynaik @PIB_India”
https://www.kooapp.com/koo/tourismgoi/6d443854-4f5c-476a-926c-0bf7c7cfb4be
वहीं, राजस्थान टूरिज्म ने अपने आधिकारिक कू हैंडल के जरिये इस मौके पर बेहतरीन तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जयपुर स्थित आमेर का किला। #वर्ल्डहैरिटेजडे का जश्न।”
https://www.kooapp.com/koo/my_rajasthan/543a3f1c-c1d4-4a5e-b510-29a304e03d0f
कर्नाटक का यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हम्पी प्रकृति प्रेमियों के लिए एक और स्वर्ग है। यह अपने सदियों पुराने मंदिरों की भव्यता के लिए जाना जाता है, हम्पी में ट्रेकिंग ट्रेल्स भी हैं जो इस छुट्टियों के मौसम में खोजे जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
https://www.kooapp.com/koo/incredibleindia/ffcb5144-e938-4899-944a-83fd38bce812
देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू पर अतुल्य भारत, एमपी टूरिज्म, यूपी टूरिज्म, उत्तराखंड टूरिज्म और राजस्थान टूरिज्म के सोशल मीडिया अकाउंट्स अपने-अपने राज्यों के रोमांचक वीडियो और झलकियां शेयर करते रहते हैं। इनके नियमित अपडेट पाएं और इस गर्मी में अपने खूबसूरत सफर की तैयारी करें।