सूरत: शनिवार:- शहर के दानवीर दाताओं द्वारा उनके जन्मदिन और उनके रिश्तेदारों की पुण्यतिथि के अवसर पर नए सिविल अस्पताल में गरीबों और जरूरतमंदों को उपहार देकर अनोखे तरीके से मनाया जाता है.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के अवसर पर राजस्थान टेक्सटाइल इंस्टीट्यूट ने आज सिविल अस्पताल में लगभग 1000 कंबल वितरित कर इस अवसर का जश्न मनाया।
विधायक श्रीमती संगीताबेन पाटिल, स्थायी समिति के अध्यक्ष परेश पटेल की उपस्थिति में संस्था ने गरीब व जरूरतमंद मरीजों व उनके परिजनों को कंबल दिए.संस्था के निर्मल जैन ने बताया कि सर्दी के मौसम में सर्दी से बचाव के लिए सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे छेवाड़ा आदिवासी क्षेत्र के गरीब मरीजों व उनके परिजनों को संगठन की ओर से कंबल का वितरण किया गया है. वे इस कंबल को अपने घर भी ले जा सकेंगे। इस अवसर पर गुजरात नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री इकबाल कादीवाला, आर.एम.ओ. डॉ. केतन नायक, दिनेश अग्रवाल उपस्थित थे।