मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन अंतरराट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही वाहन, बैंक और आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी खरीददारी से बाजार एक बार फिर 50,000 के आंकड़े से ऊपर निकल गया। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 447.05 अंक करीब 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 50,296.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 157.55 अंक तकरीबन 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ ही 14,919.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, टीसीएस और मारुति रही।
वहीं दूसरी ओर ओएनजीसी, एचडीएफसी, डा. रेड्डीज, पावर ग्रिड और एसबीआई के शेयरों को नुकसान हुआ है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 लाभ के साथ बंद हुए। विश्लेषकों के अनुसार तीसरी तिमाही में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में वृद्धि से निवेशक उत्साहित हैं। साथ ही वैश्विक बांड बाजारों में पिछले सप्ताह के उठा-पटक के बाद स्थिरता से भी धारणा बेहतर हुई है।